अहमदाबाद: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने भयावह स्थिति पैदा कर दी है. कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में गुजरात (Gujarat) में कोरोना प्रतिबंधों के बावजूद मंगलवार को कई महिलाएं बलियादेव मंदिर (Baliyadev Temple) में पूजा-अर्चना करने के लिए इकट्ठा हुईं. अहमदाबाद ग्रामीण के डिप्टी एसपी केटी कमारिया ने कहा कि इस मामले में सरपंच समेत 23 लोगों पर कार्रवाई की गई है. अहमदाबाद: कृष्णा नगर में अंकुर स्कूल में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
गुजरात में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक कई गांवों में कोरोना की वजह से लोगों की जान जाने की खबर आ रही हैं. गुजरात कोरोना के कहर से परेशान है लेकिन अहमदाबाद के साणंद इलाके में लोगों की भारी भीड़ बाहर निकल पड़ी. हजारों महिलाएं मंदिर तक आ पहुंची. धार्मिक समारोह को लेकर ऐसी भीड़ के आगे पुलिस के हाथ पांव फूल गए.
Gujarat: Despite COVID restrictions, women in large numbers gathered at Navapura village in Sanand, Ahmedabad district to offer prayers at the Baliyadev temple, yesterday
Action taken against 23 people including the Sarpanch of the village, says KT Kamaria, DySP, Ahmedabad Rural pic.twitter.com/5h6jiQN1Yx
— ANI (@ANI) May 5, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 3.82 लाख से ज्यादा मरीज मिले, वहीं 3780 मरीजों की जानें गईं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से भारत एक हजार से ज्यादा वेंटिलेटर आएंगे. इधर देश में 18 साल से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गया है.
इस महामारी से अभी तक 2.26 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,050 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 12,121 लोग डिस्चार्ज हुए और 131 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. गुजरात में अब तक कुल 6,20,472 कोरोना के मामले दर्ज किए गए है. 4,64,396 मरीज डिस्चार्ज हो गए है. अभी भी गुजरात में 1,48,297 एक्टिव केस है. अब तक कुल 7,779 लोगों की मौत हो चूकि है.