अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में निखिल परमार (Nikhil Parmar) नाम के एक 19 वर्षीय युवक की आत्महत्या (Suicide) के मामले में करीब 5 महीने बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, मृतक के फोन पर आए टेक्स्ट मैसेजेस की मदद से पुलिस और घरवालों को उसकी आत्महत्या का कारण पता चला है. निखिल के फोन पर आए मैसेजेस से यह खुलासा हुआ है कि निखिल परमार को उसके बॉस और पत्नी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. खबरों की मानें तो युवक पर उसका बॉस अपनी पत्नी से प्यार करने और उसे खुश करने (Love His Wife) के लिए दबाब बना रहा था. इतना ही नहीं, बॉस ने उसकी सैलरी भी रोक दी थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बॉस और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बताया जाता है कि निखिल ने अक्टूबर 2018 में एक कंपनी जॉइन की थी. यह कंपनी शादी के डेकोरेशन के लिए जरूरी चीजों की सप्लाई करती है. नौकरी जॉइन करने के कुछ महीने बाद ही निखिल ने अपने पिता को सूचित किया था कि वह नौकरी छोड़ना चाहता है, क्योंकि उसका बॉस उसे परेशान कर रहा है और उसकी सैलरी भी रोक दी है.
बेटे की बात सुनकर पिता ने उसे नौकरी छोड़ने के लिए कहा. इसी साल जुलाई महीने में निखिल के बॉस ने फोन करके उसे अपना चेक लेने के लिए बुलाया. इसके बाद बॉस उसे अपने साथ राजस्थान दौरे पर ले गया, लेकिन उसके अगले दिन ही बॉस ने निखिल के पिता को फोन करके बताया कि उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है. यह भी पढ़ें: गुजरात: चौथी बेटी जन्मी तो बाप ने तीन बेटियों को कुएं में फेंक की आत्महत्या
निखिल की मौत के करीब 5 महीने बाद जब परिवार वालों ने उसके मोबाइल फोन के मैसेज देखे तो उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. रिपोर्ट के मुताबिक, बॉस ने पहले निखिल पर अपनी पत्नी के साथ प्रेम संबंध बनाने का दबाव बनाया और जब बॉस की पत्नी को भी निखिल से प्यार हो गया तब उसने अपनी पत्नी से दूरी बनाने के कहा. निखिल ने जब यह बात अपने बॉस की पत्नी को बताई तो वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी. परिवार का आरोप है कि बॉस के दबाव और उत्पीड़न से मजबूर होकर उनके बेटे ने आत्महत्या की थी.