Who is ACP Sukanya Sharma: आगरा की 'लेडी सिंघम' एसीपी सुकन्या शर्मा ने दिखाई इंसानियत, अंबेडकर जुलूस के दौरान बेहोश हुए युवक की बचाई जान; लोगों ने की तारीफ
Photo- @agrapolice/X

Who is ACP Sukanya Sharma: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर यूपी के आगरा में दिल को छू लेने वाला नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, शहर में जुलूस के दौरान एक युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिससे वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान मौके पर मौजूद आगरा की तेज तर्रार एसीपी (महिला अपराध) डॉ. सुकन्या शर्मा ने बिना एक पल गंवाए उसे तुरंत प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल भिजवाया.

युवक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि वक्त रहते एसीपी सुकन्या के एक्शन ने उसकी जान बचा ली.

ये भी पढें: आगरा जामा मस्जिद में मांस रखने के आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस

एसीपी सुकन्या शर्मा ने दिखाई इंसानियत

जुलूस के दौरान बेहोश हुए युवक की बचाई जान

‘लेडी सिंघम’ के नाम से फेमस हैं

2017 बैच की पीपीएस ऑफिसर और फिलहाल एत्मादपुर की एसीपी सुकन्या शर्मा को आगरा के लोग ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जानते हैं. आधी रात सादे कपड़ों में सड़क पर उतरकर महिला सुरक्षा की जांच हो या एसओजी महिला कमांडो टीम बनाना, उन्होंने अपने काम से कई मिसालें पेश की हैं.

कौन हैं एसीपी सुकन्या शर्मा?

अलीगढ़ की रहने वाली सुकन्या पहले डॉक्टर बनीं, लेकिन बचपन से दिल में पुलिस बनने का सपना था. दिल्ली में पढ़ाई के दौरान उन्होंने पीपीएस की तैयारी की और 2017 में परीक्षा पास की. 2020 में उनकी पुलिस सेवा की शुरुआत हुई और तब से अब तक वे कई जिम्मेदार पदों पर तैनात रह चुकी हैं.

उनकी अगुआई में यूपी की पहली महिला एसओजी टीम बनी, जिसमें 91 बीट महिला कॉन्स्टेबल्स को ट्रेनिंग दी गई. इसके साथ ही, वे पुलिस लाइन ग्राउंड में महिलाओं को रोजाना सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी देती हैं. उनका मानना है कि महिलाएं पहले से ही ताकतवर हैं, उन्हें बस प्रेरणा की जरूरत है.