Agra Shocker: दरवाजे पर लंबी-लंबी कीलें और ऊपर CCTV कैमरा लगाया, फिर भी कुख्यात अपराधी को STF ने किया गिरफ्तार; ठगी के लाखों रुपए भी बरामद (Watch Video)

उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम की आगरा यूनिट ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसटीएफ ने दबिश देकर चार शातिर ठगों देवेंद्र उर्फ नहना गौतम, दीपक, मनीष और अर्जुन को सादाबाद बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है.

Photo- X/@madanjournalist

Agra Shocker: उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम की आगरा यूनिट ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसटीएफ ने दबिश देकर चार शातिर ठगों देवेंद्र उर्फ नहना गौतम, दीपक, मनीष और अर्जुन को सादाबाद बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. इन ठगों की कार से 1.5 लाख रुपये की नकली करेंसी, दो लाख रुपये कैश और एक 99 ग्राम की सोने जैसी दिखने वाली चेन बरामद की गई है. टीम ने कुख्यात अपराधी देवेंद्र उर्फ नहना गौतम को उसके घर से गिरफ्तार किया, जहां सुरक्षा के लिए लोहे के दरवाजे पर लंबी-लंबी कीलें और ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे.

नहना गौतम के खिलाफ आगरा और अलीगढ़ के क्षेत्रों में गंभीर धाराओं के तहत चार मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से भी ठगी के लाखों रुपये और नकली नोट भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढें: VIDEO: आगरा के नगर निगम के इंजिनियर और ठेकेदार के बीच विवाद, सड़क पर अधिकारी ने किया अभद्र व्यवहार, वीडियो वायरल

कुख्यात अपराधी देवेंद्र उर्फ नहना गौतम गिरफ्तार

पैसा डबल करने का देते थे लालच

एसटीएफ आगरा के निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा ने बताया कि यह गिरोह लोगों को छह महीने में पैसा डबल करने का लालच देकर ठगता था. ठगों ने बिहार के मधुबनी निवासी अनिल कुमार और राम उदगार पासवान को मोबाइल के जरिए अपने जाल में फंसाया. आरोपियों ने कहा कि उनके क्षेत्र में आलू का व्यापार होता है और जितना पैसा निवेश करेंगे, वह छह महीने में डबल कर देंगे. इस लालच में आकर पीड़ितों ने पिछले साल 1.75 लाख और कुछ महीने पहले एक लाख रुपये निवेश किए.

पीड़ितों ने छह जनवरी को जब अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि "हम एसटीएफ वाले हैं, हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते." इसके बाद पीड़ितों ने एसटीएफ आगरा में शिकायत दर्ज कराई.

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सादाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस इन नकली नोटों की जांच कर रही है और ठगों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. यह कार्रवाई आगरा एसटीएफ की फील्ड इकाई के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Share Now

\