Agnipath Protest: 'अग्निपथ' पर नहीं थम रहा बवाल, बिहार-यूपी में आगजनी-फायरिंग, हरियाणा कई हिस्सों में इंटरनेट बंद
हिंसक विरोध (Photo Credits: Twitter)

Agnipath Protest: अग्नीपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. इससे कई राज्य प्रभावित हुए हैं. शनिवार को बिहार और यूपी के 23 जिलों में बसों में आगजनी की घटनाएं सामने आई है. अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने आज भी पलवल और बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. जिला प्रशासन ने युवाओं से शांति से अपना पक्ष रखने की अपील की है. 'अग्निपथ' पर बवाल, यूपी में 6 FIR दर्ज-अबतक 260 उपद्रवी गिरफ्तार

शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने बिहार के जहानाबाद में ट्रक और बस को आग लगा दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया. पथराव की सूचना पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. बिहार के मसौढ़ी में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सुबह से दुकानें बंद है. युवक सड़क से लेकर तारेगना स्टेशन तक पत्थरबाजी कर रहे हैं. दोनों ओर से रूक  रूक कर फायरिंग हो रही है. प्रदर्शनकारी युवकों ने जीआरपी कार्यालय के पास सरकारी गाड़ी जला दी है. हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए बिहार के 15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

यूपी के अलीगढ़ में अग्निपथ योजना के लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है. यहां टप्पल थाना क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है. पुलिस ने फ्लैग मार्च का इलाकों में शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास किया है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव के करीब निर्माणाधीन फोरलेन पर बस को आग लगा दी. चंदौली डिपो की ये बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी. आगजनी से पहले यात्रियों को बस से उतार दिया गया था.

चंदौली में  प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर उतर आए. डीडीयू-बक्सर रेल रूट पर ट्रैक पर उतरे युवाओं ने रेल रुट जाम कर दिया. यहां युवा रेल पटरी पर ही कसरत करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक खाली कराया.