पत्नी के घर से भागने के बाद बेटे की कर दी हत्या, खुद भी जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश
(Photo Credit : Pixabay)

31 दिसंबर : हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के भाग जाने से नाराज हो कर अपने बेटे की हत्या (Murder) कर दी. इसके बाद उसने खुद आत्महत्या (Attempt Suicide) करने की कोशिश की. UP: महिला के प्रेम में पागल शख्स ने रुकावट आ रहे पति की करवाई हत्या, हुआ गिरफ्तार

35 वर्षीय राजेश मित्तल ने अपने चार साल के बेटे को जहर (Poison) दे दिया, जिसकी मौत हो गई. बाद में मित्तल ने आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक मित्तल का एक अस्पताल में इलाज चल रहा था और उसकी हालत गंभीर है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मित्तल ने अपने छोटे बेटे भरत को जहर दे दिया, जबकि उसका बड़ा बेटा मोहित बुधवार को घर पर नहीं था. इसके बाद उसने खुदकुशी करने के लिए जहर खा लिया. पुलिस ने कहा कि वह इस बात से परेशान है कि उसकी पत्नी पायल घरेलू विवाद के चलते मोनू नाम के व्यक्ति के साथ भाग गई.

मित्तल के जहर खाने के बाद उसका बड़ा बेटा मोहित घर आया, उसने अपने पड़ोसियों से मदद मांगी, जिसके बाद पिता और बेटे को अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस के मुताबिक भरत की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. पुलिस ने मित्तल की बहन की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन में मित्तल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 328 के तहत मामला दर्ज किया गया  है. फर्रुखनगर थाना प्रभारी (एसएचओ) सुनील कुमार ने कहा "लड़के का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. पुलिस राजेश मित्तल के बयान का इंतजार कर रही थी, जिनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.