आज सुबह जबसे हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर सामने आई है, तबसे पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है. स्कूल, कॉलेज की लड़कियां, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सभी ने चारों मुजरिमों की मौत पर ख़ुशी व्यक्त की है और सभी कहना है कि अब जाकर 26 वर्षीय महिला डॉक्टर को न्याय मिला है. हैदराबाद में बस से यात्रा कर रही स्कूल की लड़कियां चारों आरोपियों की मौत के बाद बहुत खुश दिखाई दे रही है. एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है इस वीडियो में स्कूल जा रही लड़कियों को खुशी से चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. स्कूल स्टूडेंट्स सड़क पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और लोगों को हाथ दिखाकर अपनी खुशी क व्यक्त कर रही हैं.
इस बारे में पीड़ित डॉक्टर के पिता ने भी कहा कि आरोपियों की मौत के बाद अब जाकर उनकी बेटी की आत्मा को शान्ति मिलेगी. हैदराबाद गैंगरेप की घटना के बाद लोग विरोध प्रदर्शन में सड़कों पर उतर आए थे और चारों आरोपियों के लिए जल्द से जल्द फांसी की मांग कर रहे थे. आखिरकार पीड़ित महिला डॉक्टर को इंसाफ मिल गया और आरोपियों को उनके कुकर्म की सजा. बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल ने भी हैदराबाद पुलिस का ट्वीट के जरिए समर्थन किया और उन्हें बधाई दी.
देखें वीडियो:
#WATCH Hyderabad: Reaction of girl students when news of encounter of the accused in murder and rape of woman veterinarian broke out pic.twitter.com/z238VVDsiC
— ANI (@ANI) December 6, 2019
साइना नेहवाल ने भी हैदराबाद पुलिस को दी बधाई:
Great work #hyderabadpolice ..we salute u 🙏
— Saina Nehwal (@NSaina) December 6, 2019
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिए तेलंगाना पुलिस को कहा, "बधाई और जय हो" वहीं साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने भी ट्वीट कर कहा कि 'न्याय मिल गया'.
JUSTICE SERVED pic.twitter.com/iO7F6SqlIG
— Allu Arjun (@alluarjun) December 6, 2019
जहां चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया गया उस घटना स्थल पर स्थानीय लोगों ने ख़ुशी मनाई और पुलिस कर्मियों पर गुलाब की पंखड़ियों की बारिश की.
Hyderabad: Locals had showered rose petals on Police personnel at the spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/66pOxK1C2b
— ANI (@ANI) December 6, 2019
हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए क्राइम स्पॉट पर ले गई थी. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने पुलिस की गन छीन ली और मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया.