XXX पोर्न वेबसाइट्स के बाद  भारत में  बैन हुए Reddit, Telegram, College Humor
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: ANI)

पोर्न और टॉरेंट (TORRENT) वेबसाइट्स पर कार्रवाई के बाद, भारत में कई अन्य साइटों को ब्लॉक किया जा रहा है. नेट न्यूट्रैलिटी की कथित वेबसाइटों की चर्चा करने वाले ग्रुप ने रेडिट (Reddit) मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम (Telegram) और कॉमेडी साइट कॉलेज ह्यूमर (College Humorusic) को भारत के कुछ हिस्सों में कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया गया हैं. इन वेबसाइट्स की ब्लॉकिंग पर एन्फोर्समेंट ऑफ नेट न्युट्रालिटी के रूल्स पर सवाल उठाए जा रहे हैं. जब लेटेस्टली ने गुरूवार को CollegeHumor.com वेबसाईट पर जाने की कोशिश की तो, उस पर मैसेज लिखा हुआ आया कि आपका URL डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन, गवर्नमेंट इंडिया  (Department of Telecommunications, Government of India) इंडिया के आदेशानुसार ब्लॉक कर दिया गया है.

नॉन प्रॉफिट इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन (IFF) के कार्यकारी निदेशक अपार गुप्ता ने रॉयटर्स को बताया, जो कुछ भी हो रहा है उसका कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि, "इनमें से बहुत सारे ब्लॉक ऐसे हैं जिस पर कोई भी मैसेज या नोटिस दिखाई नहीं दे रहे हैं. समाचार एजेंसी ने भारती एयरटेल से यह जानने के लिए संपर्क भी किया कि क्या उन्होंने तीनों वेबसाइटों में से किसी को ब्लॉक कर दिया है, उन्होंने जवाब में कहा कि वो ओपन इंटरनेट का समर्थन करते हैं और जब तक उन्हें अधिकारयों से कुछ भी ब्लॉक करने के निर्देश नहीं दिए जाते हैं. तब तक वो कुछ भी ब्लॉक नही करते हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वर्तमान में किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है या नहीं.

यह भी पढ़ें: XXX Ban: भारत के बाद इस देश ने भी पोर्न फिल्मों पर लगाई पाबंदी, 20,000 वेबसाइट की बंद

दूरसंचार आयोग ने 2018 में नेट न्युट्रालिटी रूल्स ( net neutrality rules) को मंजूरी दे दी थी. जो सर्विस प्रोवाइडर्स को इंटरनेट कंटेंट और सर्विस का गलत इस्तेमाल करने से रोकते हैं, थ्रॉटलिंग या हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड देने में भी मदद करते हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सर्विस प्रोवाइडर्स को उन समझौतों में प्रवेश करने से प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी जो इंटरनेट पर कंटेंट का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं.

हालांकि, टोरेंट साइट्स और Reddit, Telegram, College Humorusic साइट्स से फ्री में फिल्में डाउनलोड की जाती है. इसलिए उन्हें कॉपीराइट के उलंघन से बचाने के लिए भारत में ब्लॉक कर दिया गया था. आपको बता दें कि कोर्ट के आदेशों पर पोर्नोग्राफी वेबसाइटों को भी ब्लॉक कर दिया जाता है.