धार, 6 मार्च: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक सड़क दुर्घटना में अपने दोस्त को खोने के बाद 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर नलखेड़ा में मंगलवार शाम कांति नाम के व्यक्ति ने एक पेड़ से फंदाकर आत्महत्या कर ली. यह कदम उठाने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने कहा कि सड़क दुर्घटना में दोस्त की मौत के कारण वह यह कदम उठाने जा रहा है.
राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया, ‘‘ राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल के टकरा जाने से नरवे सिंह (29) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त कांति बच गया. दोनों झाबुआ जिले के फूलदान वाड़ी में रहते थे. उज्जैन से घर लौटने के समय हादसा हुआ था.’’
उन्होंने कहा कि अपने दोस्त की मौत से हताश और परेशान कांति ने दुर्घटनास्थल के पास एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को चोटें आईं और उनका इलाज किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘ कांति ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बयान दर्ज किया, जिसमें उसने कहा कि वह यह कदम उठा रहा है क्योंकि दुर्घटना में अपने दोस्त की मौत से वह बुरी तरह टूट गया है.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने वीडियो अपने परिवार के सदस्यों को भेजा.
उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)