लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद सदमे में लालू यादव, खाना-पीना छोड़ा
लालू यादव की पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के से वे काफी सदमे में है. जिसकी वजह से उन्होंने अपना खाना-पीना छोड़ दिया है.
पटना: चारा घोटाले मामले में आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल की सजा काट रहे हैं. इस बीच उनके बारे में खबर आ रही है कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मिली करारी हार से वे काफी सदमे में है. जिसकी वजह से उन्होंने अपना खाना-पीना छोड़ दिया है. लालू यादव इस समय रांची के रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital) हॉस्पिटल में भर्ती है. अस्पताल के डॉक्टरों ने लालू यादव के बारे में यह जानकरी दी है.
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लालू यादव की खाना छोड़ने की वजह से तबीयत बिगड़ती जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि लालू सुबह के बाद सिर्फ रात में खाना खाते हैं इसलिए उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है. यह भी पढ़े: बिहार लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव फिर से लगाएंगे जनता दरबार
बता दें कि लोकसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुत से जीत हासिल की है. वहीं बीजेपी के सहयोगी पार्टियों को भी बिहार में जीत मिली है. लेकिन लालू यादव की पार्टी बिहार में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. राज्य की चालीस लोकसभा सीटों में 39 सीटों पर एनडीए को जीत मिली है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है.आरजेडी ने कांग्रेस, RLSP, हम (एस) और वीआईपी पार्टियों के साथ महागठबंधन कर चुनाव लड़ा था. इसके बाद भी बिहार में लालू प्रसाद की पार्टी अपना खाता तक भी नहीं खोल पाई.'