केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ पहुंचे पीएम मोदी, कहा- विकास का मेरा मिशन प्रकृति-पर्यावरण और पर्यटन
केदारनाथ में पीएम मोदी (Photo Credits- Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम शनिवार को यहां केदारनाथ (Kedarnath) धाम पहुंचे. 'बाबा केदार' के दर पर पीएम ने पूजा अर्चना की और गुफा में ध्यान लगाया. आज प्रधानमंत्री यहां से बद्रीनाथ (Badrinath) जाएंगे. गुफा से निकलर पीएम केदारनाथ मंदिर पहुंचे और सुबह की पूजा की. इसके बाद पीएम जनता से रूबरू हुए.

केदारनाथ मंदिर में पूजा करने और गुफा से बाहर निकलने के बाद पीएम मोदी ने कहा मेरा सौभाग्य रहा है कि आध्यात्मिक चेतना की भूमि पर जाने का मुझे वर्षों से अवसर मिलता रहा है. प्रधानमंत्री बना उसके बाद उत्तराखंड में सरकार बनी. यहां तीन-चार महीने ही काम किया जा सकता है, पर हर समय बर्फ रहती है. इस धरती से मेरा एक विशेष नाता रहा है, कल से मैं गुफा में रहने एकांत के लिए चला गया था. उस गुफा से 24 घंटे बाबा दर्शन किए जा सकते हैं. वर्तमान में क्या हुआ मैं उससे बाहर था, अपने आप में था.

पीएम ने कहा कि विकास का मेरा मिशन, प्रकृति पर्यावरण और पर्यटन. आस्था और श्रद्धा को और अधिक संभालने के लिए क्या कर सकते हैं, आध्यात्मिक चेतना में इजाफा नहीं कर सकते हैं लेकिन रुकावटे डालने से रोक सकते हैं.

पीएम ने कहा "मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काम का जायजा लेता रहता हूं. पीएम ने कहा कि कपाट खुलने से पहले सैकड़ों लोगों को काम करना पड़ता है, आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखना पड़ता है. मैं कभी कुछ मांगता नहीं, मांगने की प्रवृत्ति से सहमत नहीं हूं. प्रभु ने हमें मांगने नहीं देने योग्य बनाया है."

पीएम मोदी ने यहां केदारनाथ पुनर्निर्माण काम का जायजा भी लिया. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से वहां के कामकाज की जानकारी ली. बता दें कि साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण पर लगातार उनकी नजर रही है. केदारनाथ के पुनरुत्थान का जिम्मा संभालने के बाद मोदी ने ही केदारनाथ गुफा के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए थे.