Flood in Jammu: जम्मू में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़, तीन लोगों को डूबने से बचाया गया

जम्मू के पुंछ और राजौरी इलाके में बुधवार को भारी बारिश के बाद इलाके में स्थित जल निकायों के जलस्तर में अचानक वृद्धि के बाद आई बाढ़ में तीन लोगों को डूबने से बचाया गया, जबकि एक महिला की इसमें डूबने की आशंका है.

राजौरी/जम्मू, 24 मई: जम्मू के पुंछ और राजौरी इलाके में बुधवार को भारी बारिश के बाद इलाके में स्थित जल निकायों के जलस्तर में अचानक वृद्धि के बाद आई बाढ़ में तीन लोगों को डूबने से बचाया गया जबकि एक महिला की इसमें डूबने की आशंका है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि नसीमा अख्तर और कुलजुम बी नाम की दो महिलाएं बुधवार शाम पुंछ जिले में बेतार नदी को पार करते वक्त पानी में बह गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम ने अख्तर को बचा लिया लेकिन कुलजुम बी (28) का पता नहीं चला. Delhi Weather: बारिश के चलते गर्मी होगी कम! IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तूफान के आसार

अधिकारी ने बताया कि कुलजुम का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है, वह नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण बह गई थी. इसके अलावा राजौरी जिले में राजौरी के अंकुश कुमार और पंजाब के सुनील कुमार को पुलिस और एसडीआरएफ की एक संयुक्त टीम ने एक घंटे के अभियान के बाद बचाया. दोनों तारिक पुल के पास दरहाली नदी में अचानक आई बाढ़ में फंस गए थे.

इस बीच, दोनों जिलों के नगर निकाय और पुलिस अधिकारियों ने लोगों से बाढ़ की आशंका को देखते हुए नदियों और अन्य जलस्त्रोतों के पास नहीं जाने की हिदायत दी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\