चुनाव खत्म होने के बाद लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है रेट
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol, Diesel prices)  में तेजी देखी जा रही है. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 71 रुपये 17 पैसे प्रति लीटर की दर और डीजल के दाम में 9 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 66 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है. वहीं ग्राहकों को आर्थिक राजधानी मुंबई 76.78 रुपये और कोलकता 73.24 रुपये, चेन्नई 73.87 रुपये में ग्राहकों को प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है.

ज्ञात हो कि दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का दाम नौ पैसे की वृद्धि के साथ 71.12 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 15 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 66.11 रुपये लीटर था. इसके साथ ही पिछले 15 दिनों के दौरान तेल के दाम में लगातार कटौती का सिलसिला थम गया. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट जारी रही.

यह भी पढ़ें:- एक्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी से झूमा शेयर बाजार, बंपर उछाल करते हुए 39550 के पार पहुंचा

बता दें कि सरकारी तेल विपणन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया था कि पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों के तेल के दाम वृद्धि के आधार पर किया गया है. हालांकि जानकार सूत्रों ने बताया कि सरकार के निर्देश पर चुनाव के दौरान तेल के दाम में कटौती की गई. चुनाव अब समाप्त हो गया है, इसलिए तेल विपणन कंपनियां अब पिछले दिनों हुए घाटे को पूरा कर सकती हैं. जाहिर है कि केंद्र में नई सरकार बनने के साथ उपभोक्ताओं में परिवहन ईंधन की महंगाई का पहला झटका लगेगा.