LPG Price Cut: घरेलू के बाद कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ सस्ता, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट
cylinders | Photo: PTI

नई दिल्ली: घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बाद सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी कमी की है. 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती की गई है. इसके बाद दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 1522 रुपये रह गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक नई कीमतें आज से प्रभावी होंगी. कटौती के बाद कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1636 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये और चेन्नई में 1695 रुपये हो गई है. पिछले महीने की पहली तारीख को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की कई थी. पहली तिमाही में भारत की जीडीपी 7.8 फीसदी रही, सरकार ने जारी किए आंकड़े.

इससे पहले सरकार ने रक्षा बंधन के मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. इससे दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर अब 703 रुपये का हो गया है.

इससे पहले अगस्त में ओएमसी द्वारा वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की गई थी. जुलाई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये का इजाफा किया गया था. इस बढ़ोतरी से पहले, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार दो बार कटौती हुई थी जो इस साल मई और जून में थी. जहां मई में OMCs ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की थी, वहीं जून में 83 रुपये की कटौती की गई थी.

पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इस साल 1 मार्च को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी.