Tomato Price: दिल्ली NCR के बाद अब मुंबई में भी मिलेगा 60 रुपए किलो टमाटर
दिल्ली-एनसीआर के बाद मुंबई के लोगों को भी टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी. मुंबई में भी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है.
दिल्ली-एनसीआर के बाद मुंबई के लोगों को भी टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी. मुंबई में भी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है. बुधवार से मुंबई के चार स्थानों पर उपभोक्ताओं को 60 रुपये प्रति किलोग्राम के दर पर टमाटर उपलब्ध होंगे. ये स्थान हैं एनसीसीएफ ऑफिस, सिऑन सर्कल, वर्ली नाका, और अशोकवन बोरीवली ईस्ट. एनसीसीएफ, एक केंद्र सरकार की एजेंसी है जो थोक मंडियों से टमाटर खरीद रही है और उन्हें उचित खुदरा कीमतों पर बेच रही है.
एनसीसीएफ ने इस पहल को 'टमाटर मेगा सेल' नाम दिया है, जिसका उद्देश्य टमाटर की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना है. एनसीसीएफ का कहना है कि यह बिक्री तब तक जारी रहेगी जब तक बाजार में टमाटर की कीमतें कम नहीं हो जातीं. फिलहाल, प्रत्येक व्यक्ति को केवल 1 किलो टमाटर ही उपलब्ध कराया जाएगा.
मुंबई में भी टमाटर मेगा सेल
120 प्रति किलो तक पहुंचा टमाटर का भाव
दिल्ली-एनसीआर, मुंबई सहित देश भर में टमाटर की कीमतें फिलहाल 100 से 120 रुपये प्रति किलो के बीच हैं. हालांकि, जल्द ही कीमतों में गिरावट की उम्मीद है. मंडी के कुछ थोक व्यापारियों का अनुमान है कि स्थानीय खेतों से टमाटर जल्द आने शुरू होंगे. उसके काम कीमतों में गिरावट आएगी, तब तक कीमतों में तेजी जारी रहेगी.