दिल्ली के बाद मुंबई पर भी मंडराया आतंकी हमले का खतरा, बढ़ाई गई मेट्रो की सुरक्षा

एक ओर सीमा पर पाक की नापाक हरकतें जारी हैं वहीं देश पर भी आतंकी खतरे की आशंका जताई जा रही हैं. इस बीच आतंकी खतरे को देखते हुए मुंबई मेट्रो को अलर्ट किया गया है. खतरे को देखते हुए मुंबई मेट्रो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मुंबई मेट्रो (photo credit-Wikimedia Commons)

भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों के ठिकानों पर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद से पाक बौखलाया हुआ है. बुधवार को भारतीय सीमा में घुसे पाक के लड़ाकू विमान को मार गिराने के बाद से पाक की यह बौखलाहट और भी बढ़ गई है. जिससे वह अब भारत पर हमला करने के लिए अलग-अलग साजिश रच रहा है. एक ओर सीमा पर पाक की नापाक हरकतें जारी हैं वहीं देश पर भी आतंकी खतरे की आशंका जताई जा रही हैं. इस बीच आतंकी खतरे को देखते हुए मुंबई मेट्रो को अलर्ट किया गया है. खतरे को देखते हुए मुंबई मेट्रो की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मुंबई के अलावा दिल्ली में भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. राजधानी और आस-पास के इलाकों में सभी वाहनों को कड़ाई से चेक किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के जवान हथियारों से लैस हैं. दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर पंजाब और जम्मू कश्मीर से आने वाली सभी गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही दिल्ली में जाने की इजाजत दी जा रही है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. दिल्ली मेट्रो के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.

गुजरात में भी तीनों सेनाओं को किया गया अलर्ट 

गुजरात की नेवी, इंडियन एयर फोर्स और आर्मी तीनों सेनाओं को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा घाटी के लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तान सीमा से सटा होने की वजह से गुजरात बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पोरंबदर में कोस्ट गार्ड के जरिए भारतीय मछुआरों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि मरीन कोस्ट गार्ड पर मछलियां पकड़ने ना जाएं. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब, सामने आई F-16 विमान की तस्वीर, भारत ने जावाबी कार्रवाई में किया था ढेर

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के भारत की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान डरा और सहमा हुआ है. वह लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. हमले के बाद से ही पाक की ओर से LoC पर जारी गोलीबारी के बीच बुधवार को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान ने भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया. सीमा में उसके 2 विमान घुस आए और पाक की ओर से इस हरकत के बाद कई जम्मू-कश्मीर और पंजाब के एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई थी.

एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.

Share Now

\