तीन राज्य में जीत का परचम लहराने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब छुट्टियां मनाने शिमला (Shimla) पहुंचे हैं. हिमचाल से शिमला पहुंचे राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और उनके बच्चें भी हैं. राहुल गांधी का यह निजी दौरा है. इस दौरान शिमला जाते हुए, राहुल अचानक सोलन के पास एक छोटे से ढाबे पर भी रुके. जहां पर उन्होंने मैगी भी खाए. खबरों के मुताबिक प्रियंका वाड्रा शिमला के छराबरा इलाके में अपना घर बन रहा है. जिसे देखने भी दोनों वहां जा सकते हैं.
पांच राज्यों के चुनाव के बाद राहुल गांधी अभी भी आक्रमक रुख अख्तियार किए हुए हैं. वे लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को सरकार पर राफेल सौदे पर बहस से भागने का आरोप लगाया और नोटबंदी को 'विश्व का सबसे बड़ा घोटाला' करार दिया. संसद भवन परिसर में यहां पत्रकारों से बात करते हुए राहुल ने राफेल सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और कहा कि इस सौदे की एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:- मनमोहन सिंह ने मोदी पर कसा तंज, कहा- मुझे मौन कहा गया लेकिन मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो मीडिया से बात करने से डरे
Congress President Rahul Gandhi along with sister Ms Priyanka Gandhi Vadra reaches Shimla ... pic.twitter.com/iUxhtLgT6l
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) December 18, 2018
सिख दंगो पर चुप्पी
राहुल ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सज्जन कुमार को 1984 सिख विरोधी दंगों में सजा सुनाए जाने के मामले में बीजेपी की तरफ से उनसे माफी की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा था, "मैंने दंगों पर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. प्रेस वार्ता किसानों के बारे में है और इस तथ्य पर है कि नरेंद्र मोदी किसानों का एक रुपया भी माफ करने के पक्ष में नहीं है.