लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के जिलों का नाम बदलने का सिलसिला जारी रह सकता है. योगी सरकार इलाहबाद के बाद अब उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले का नामकरण कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द ही सुलतानपुर का नया नाम कुशभवनपुर करने की घोषणा कर सकती है.
वर्षों पुरानी मांग के पूरा होते देख स्थानीय लोग भी खुश है. हाल ही में जिले के लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक देवमणि दुबे ने सुलतानपुर का नाम कुशभवनपुर करने का प्रस्ताव विधानसभा में पेश किया था. जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था. इससे पहले नगरपालिका बोर्ड की बैठक में भी सुलतानपुर के नए नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है.
देवमणि का कहना है कि अयोध्या से सटे सुल्तानपुर जिले को भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था. यहीं पर सीताजी भी ठहरी थीं. यहां मौजूद सीताकुंड घाट इसी का प्रमाण है. सुल्तानपुर के गजेटियर में भी इस बात का उल्लेख है कि इसका नाम कुशभवनपुर ही था. लेकिन मुगलों ने राज करने के दौरान इसका नाम बदल दिया था.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सूबे की सत्ता संभालने के बाद मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने पर सियासी गलियारों में पारा चढ़ गया है. जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया है तो दूसरी तरफ कई पार्टिया योगी सरकार को घेरने में जुट गई है.