Baba Siddique Bollywood Connection: मुंबई में 12 अक्टूबर की रात एक ऐसी घटना घटी जिसने राजनीतिक और बॉलीवुड जगत को झकझोर कर रख दिया. मशहूर राजनेता और प्रभावशाली व्यक्तित्व बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उस वक्त बाबा अपने बेटे, विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे. उनकी मौत ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों बल्कि फिल्मी जगत में भी सनसनी मचा दी है.
बाबा सिद्दीकी: राजनीति से इफ्तार पार्टी तक का सफर
बाबा सिद्दीकी का नाम महाराष्ट्र की राजनीति में दशकों से बड़े सम्मान के साथ लिया जाता रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कांग्रेस से की और लगभग 45 साल तक इस पार्टी के साथ जुड़े रहे. तीन बार विधायक का चुनाव जीतने के अलावा वे 2004 से 2008 के बीच मंत्री भी रहे. राजनीति में लंबा सफर तय करने के बाद हाल के वर्षों में वे एनसीपी में शामिल हो गए थे.
लेकिन बाबा की पहचान सिर्फ एक राजनेता तक सीमित नहीं रही. उनकी इफ्तार पार्टियों की चर्चा हर साल होती थी, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्रिटी और टीवी जगत के सितारे शामिल होते थे. सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे उनकी पार्टियों में शरीक होते, और ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच सालों की रंजिश भी बाबा की इफ्तार पार्टी में खत्म हुई थी.
घटना की रात: एक रहस्यपूर्ण हत्या
12 अक्टूबर की रात जब बाबा अपने बेटे जीशान के कार्यालय के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे, उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात सवालों के घेरtars-would-come-running-at-his-call-2346870.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fafter-all-what-was-there-in-baba-siddique-that-bollywood-film-stars-would-come-running-at-his-call-2346870.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">