17वें दिन परेशान जनता को मिली बड़ी राहत, पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 56 पैसे हुआ सस्ता

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपए 83 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 47 पैसे, मुंबई में 85 रुपए 65 पैसे और चेन्नई में 80 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान लोगों को मिली राहत- प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. 16 दिन तक लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परेशान लोगों को 17वें दिन मिली राहत. जहां पेट्रोल का भाव 60 पैसे तो डीजल का दाम 56 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. 14 मई को डायनैमिक प्राइसिंग सिस्टम दोबारा अमल में लाए जाने के बाद से रोजाना आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम में संशोधन किया जा रहा है. वहीं अगर अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई है.

अगर देश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमतों पर एक नजर डालें तो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपए 83 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 47 पैसे, मुंबई में 85 रुपए 65 पैसे और चेन्नई में 80 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

वहीं अगर बुधवार के दिन तेल कीमतों पर नजर डालें तो 16वें दिन भी इजाफा देखने को मिला था. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई थी. तो वहीं राजधानी दिल्ली में दाम 78.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, कोलकाता में 81 रुपए 06 और चेन्नई में 81 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.

सोमवार के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में दाम 78.27 रुपये प्रति लीटर रहा. तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 86.06 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि एक दिन पहले रविवार को यहां पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर था.

Share Now

\