नई दिल्ली. 16 दिन तक लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परेशान लोगों को 17वें दिन मिली राहत. जहां पेट्रोल का भाव 60 पैसे तो डीजल का दाम 56 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है. 14 मई को डायनैमिक प्राइसिंग सिस्टम दोबारा अमल में लाए जाने के बाद से रोजाना आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम में संशोधन किया जा रहा है. वहीं अगर अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई है.
अगर देश के चार महानगरों में पेट्रोल की कीमतों पर एक नजर डालें तो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपए 83 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 47 पैसे, मुंबई में 85 रुपए 65 पैसे और चेन्नई में 80 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.
Petrol prices at Rs 77.83/litre in Delhi and Rs 85.65/litre in Mumbai. Diesel at Rs 68.75/litre in Delhi and Rs 73.20/litre in Mumbai. pic.twitter.com/o77sz3mrMu
— ANI (@ANI) May 30, 2018
वहीं अगर बुधवार के दिन तेल कीमतों पर नजर डालें तो 16वें दिन भी इजाफा देखने को मिला था. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई थी. तो वहीं राजधानी दिल्ली में दाम 78.43 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, कोलकाता में 81 रुपए 06 और चेन्नई में 81 रुपए 43 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.
सोमवार के दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में दाम 78.27 रुपये प्रति लीटर रहा. तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 86.06 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि एक दिन पहले रविवार को यहां पेट्रोल 85.93 रुपये प्रति लीटर था.