बैतूल में समलैंगिक का राज खुलने से डरकर साथी की हत्या कर आत्महत्या की!

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में समलैंगिक संबंध के राज खुलने और बदनामी के डर से एक युवक ने साथी की हत्या कर फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

हथौड़ा (Photo Credit: Forensic Magazine)

बैतूल, 19 जुलाई : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में समलैंगिक संबंध के राज खुलने और बदनामी के डर से एक युवक ने साथी की हत्या कर फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला जिले के सारनी थाना क्षेत्र का है, यहां की पुलिस को 18 जुलाई को एक अज्ञात युवक का शव नर्सरी उद्यानकी विभाग के पीछे मिला था, जिसकी जांच के दौरान यह तत्थ सामने आये की शुक्रवार की रात हरिओम चौरे ने नर्सरी में फांसी लगा ली थी. जिसकी जांच पड़ताल से यह ज्ञात हुआ की मृतक हरिओम चौरे एक निक्की नाम के युवक से समलैंगिक संबंध रखता था.

पुलिस की तहकीकात में पता चला कि, घटना से पहले की रात हरिओम एवं निक्की में इस बात से विवाद शुरू हुआ था कि हरिओम निक्की के अलावा अन्य लोगों से भी संबंध रखता है. इससे नाराज होकर निक्की ने स्वयं को हाथ में मार कर चोट पहुंचा ली और डायल 100 पर कॉल कर दिया, मगर निक्की द्वारा अपना पूरा पता नहीं बताया, साथ ही मोबाइल बंद कर दिया, सुबह उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में हरिओम चौरे का शव फांसी के फंदे से पेड़ पर लटकता मिला, उसके बाद निक्की का शव मिला, उसकी गला घोंटकर हत्या की गई. यह भी पढ़ें : भूमि अतिक्रमण के आरोप से असम-अरुणाचल सीमा पर तनाव

सारनी एसडीओपी रोशन जैन ने बताया कि हरिओम चौरे छिंदवाड़ा का रहने वाला है और सारनी में नर्सरी में गार्ड का काम करता था और निक्की नागपुर का रहने वाला था. जांच के दौरान हरिओम के परिजनों ने उनके संबंधों का खुलासा किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Share Now

संबंधित खबरें

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया बाणसागर बांध के बैक वाटर में बने आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण

Delhi vs Madhya Pradesh, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा, रजत पाटीदार ने खेली 66 रनों की तूफानी पारी, मुंबई से होगा खिताबी मुकाबला; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\