रक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए ऐरो इंडिया एक अद्भुत मंच : पीएम मोदी
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार से शुरू हुए ‘ऐरो इंडिया’ (Aero India) कार्यक्रम को रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र में सहयोग का अद्भुत मंच बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इन क्षेत्रों में किए जा रहे सुधारों से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को बल मिलेगा.

आत्मनिर्भर बनने की कोशिशों को मिलेगा बल

उन्होंने कहा कि रक्षा और एरोस्पेस के क्षेत्र में भारत में असीमित क्षमता है. इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एरो इंडिया एक अद्भुत मंच है. भारत सरकार ने इन क्षेत्रों में भविष्य की दृष्टि से सुधार किए हैं जिससे आत्मनिर्भर बनने की हमारी कोशिशों को बल मिलेगा.

एरो इंडिया कार्यक्रम बेंगलुरू में शुरू

बता दें कि तीन दिवसीय ‘एरो इंडिया’ कार्यक्रम बुधवार से बेंगलुरू में शुरू हुआ. इसे एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार मेला एयरो इंडिया-2021 की पहचान मिली है. पांच फरवरी तक चलने वाली इस रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: किसानों को गांव-गांव हाट और बाजार उपलब्ध करायेगी योगी सरकार

600 देशी-विदेशी कंपनियों ने लिया हिस्सा

मेले में हिस्सा लेने आईं करीब 600 देशी-विदेशी कंपनियों ने एरो इंडिया-2021 में हिस्सा लिया है. एरो इंडिया के इस 13 वें संस्करण में दुनिया भर के रक्षा मंत्री, वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और बिजनेस लीडर्स भी शामिल हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस खास मौके पर रक्षा के क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का जिक्र करते हुए कहा है कि हमने सैन्य आधुनिकीकरण पर 130 बिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है.

रक्षा निर्माण क्षमता को प्रदर्शित करता है एरो इंडिया-21

एरो इंडिया-21 भारत के एयरो स्‍पेस और रक्षा निर्माण क्षमता को प्रदर्शित करता है साथ ही रक्षा में अनेक नीतिगत पहल करते हुए भारत में निवेश का आग्रह करता है. ज्ञात हो स्‍वचालित मार्ग के जरिए प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ाकर 74 प्रतिशत किया गया है. यह भी पढ़ें : Mamata Banerjee on NRC: बंगाल चुनाव से पहले एनआरसी को लेकर सियासत शुरू, ममता बनर्जी ने कहा-मै राज्य में इसे लागू नहीं करने दूंगी

दूरदर्शन, आकाशवाणी के डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर कवरेज

आपको बता दें कि बेंगलुरु में आज से शुरू हुए एयरो शो 2021 का विस्‍तृत कवरेज आप दूरदर्शन और आकाशवाणी के डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. इसमें आप लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्‍टर के फ्लाई पास्‍ट के अलावा विभिन्न उपकरणों के बारे विस्‍तृत रिपोर्ट देख सकते हैं.