Bihar Govt Issues Advisory on Mpox: बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन और अस्पतालों को मंकीपॉक्स की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें संबंधित अधिकारियों को लोगों को इस वायरल बीमारी के बारे में जागरूक करने को कहा गया है. विभाग की एडवाइजरी के बाद पटना जिला प्रशासन ने सिविल सर्जन को जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्राथमिकता के आधार पर हेल्थ डेस्क स्थापित करने को कहा है. पटना जिले के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विदेश से आने वाले सभी यात्रियों पर नजर रखा जा रहा है. एडवाइजरी जारी होने के 24 घंटे के अंदर पटना एयरपोर्ट पर हेल्थ डेस्क स्थापित कर दिया जाएगा.
गायघाट (पटना) के अंतर्देशीय नौवहन प्राधिकरण के अधिकारियों को भी जहाजों के माध्यम से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. हालांकि, जिले के साथ-साथ राज्य में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढें: Monkeypox in Congo: कांगो में मंकीपॉक्स से अब तक 610 लोगों की मौत
डीएम ने आगे कहा कि अस्पतालों को भी बीमारी से संक्रमित पाए गए मरीजों के लिए अलग से बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के मद्देनजर राज्य के एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) को पहले ही एक एडवाइजरी जारी कर दी है. अस्पतालों और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने आने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी के बाद सभी लोग एहतियाती कदम उठा रहे हैं.