Adani Enterprises: अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी पर हुआ बंद
अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयरों में सोमवार को तेज उछाल दर्ज हुआ. इसके शेयर 7.26 प्रतिशत या 175.05 रुपये बढ़कर 2,585 रुपये पर बंद हुआ.
मुंबई, 30 दिसंबर : अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयरों में सोमवार को तेज उछाल दर्ज हुआ. इसके शेयर 7.26 प्रतिशत या 175.05 रुपये बढ़कर 2,585 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर 2,610.00 के इंट्राडे हाई पर पहुंचा. इसी के साथ एईएल निफ्टी 50 इंडेक्स पर सोमवार को टॉप गेनर भी रहा. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर मूल्य 1.71 प्रतिशत या 18 रुपये की बढ़त के साथ 1,072 रुपये पर बंद हुआ. अदाणी पावर लिमिटेड का शेयर भी हरे निशान में बंद हुआ. शेयर 7.16 प्रतिशत या 36.30 रुपये की बढ़त के साथ 543.05 पर बंद हुआ. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर 20.40 रुपये या 2.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 826.35 रुपये पर बंद हुआ.
इसके अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने सोमवार को घोषणा की कि कंपनी 2 अरब डॉलर से अधिक जुटाने के लिए संयुक्त उद्यम में अपनी पूरी 44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर अदाणी विल्मर लिमिटेड (एडब्लूएल) से बाहर निकल जाएगी. अदाणी एंटरप्राइजेज ऑफर फोर सेल के जरिए न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता आवश्यकताओं के अनुपालन को प्राप्त करने के लिए अदाणी विल्मर में अपने शेयरों का 13 प्रतिशत हिस्सा बेचेगी. विल्मर इंटरनेशनल लिमिटेड ने खाद्य तेल निर्माता में अदाणी फ्लैगशिप द्वारा रखी गई 31 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की है. 27 दिसंबर तक अदाणी विल्मर का बाजार पूंजीकरण 42,785 करोड़ रुपये (5.0 बिलियन डॉलर) था. यह भी पढ़ें : दक्षिण पश्चिम दिल्ली में अवैध ढलाव : एनजीटी ने डीपीसीसी, एमसीडी से कार्रवाई को कहा
बीते हफ्ते, अग्रणी ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज लिमिटेड ने अगले दो वर्षों में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों के लिए 3,801 रुपये का बाजार मूल्य लक्ष्य निर्धारित किया. ब्रोकरेज ने अपने लेटेस्ट नोट में कहा कि बुल केस सिनेरियो, लक्ष्य मूल्य बढ़कर 5,748 रुपये हो सकता है, जो मौजूदा भाव से 138.6 प्रतिशत अधिक है वेंचुरा के नोट के अनुसार, अदाणी एंटरप्राइजेज मजबूत विकास पथ पर है. कंपनी का समेकित राजस्व वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक अगले तीन वर्षों में 17.5 प्रतिशत की सीएजीआर पर 1.56 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.