Adani Enterprises: अदाणी एंटरप्राइजेज का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 6.6 गुना बढ़कर 1,741 करोड़ रुपये
अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी का मुनाफा जुलाई से सितंबर की अवधि में पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 6.6 गुना बढ़कर 1,741 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 228 करोड़ रुपये था.
अहमदाबाद, 29 अक्टूबर : अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए. कंपनी का मुनाफा जुलाई से सितंबर की अवधि में पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 6.6 गुना बढ़कर 1,741 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 228 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2.5 गुना बढ़कर 3,196 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में 902 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की आय 14 प्रतिशत बढ़कर 49,263 करोड़ रुपये हो गई है.
अदाणी एंटरप्राइजेज ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में अब तक का सबसे अधिक 8,654 करोड़ रुपये का ईबीआईटीडीए दर्ज किया है. वहीं, कंसोलिडेटेड टैक्स से पहले मुनाफा (पीबीटी) 137 प्रतिशत बढ़कर 4,644 करोड़ रुपये रहा. कारोबार में बढ़त की वजह अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) का मजबूत प्रदर्शन रहा है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि तेजी से उभर रहे कोर इन्फ्रा बिजनेस के ईबीआईटीडीए में सालाना आधार पर 85 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है और यह 5,233 करोड़ रुपये रहा है. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का फोकस लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा परिवर्तन और ऐसे सेक्टर्स पर है, जो देश की आर्थिक गति से जुड़े हुए हैं. अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के अच्छे प्रदर्शन के कारण कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं.
एईएल की ओर से हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 4,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस क्यूआईपी में घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय निवेशकों ने भाग लिया था. कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों ने एनसीडी जारी कर 3,874 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिन्हें निवेशकों के एक विविध समूह द्वारा सब्सक्राइब किया गया था.