Kasthuri Shankar Arrested: तेलुगु कम्युनिटी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पड़ी का आरोप, एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को चेन्नई पुलिस ने कोर्ट में किया पेश; VIDEO
तेलुगू भाषी समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पड़ी करने के आरोप में चेन्नई पुलिस ने अभिनेत्री कस्तुरी शंकर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया.
Kasthuri Shankar Arrested: तेलुगू भाषी समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पड़ी करने के आरोप में चेन्नई पुलिस ने अभिनेत्री कस्तुरी शंकर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया. यह भी पढ़े: Actress Kasthuri Shankar Arrested: साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर गिरफ्तार, तमिल और तेलुगु समुदायों के बीच विवादित बयान देने का है आरोप
इससे पहले साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत बताया कि एग्मोर पुलिस स्टेशन की एक टीम 16 नवंबर को हैदराबाद पहुंची और नरसिंगी स्थित उनके फ्लैट से गिरफ्तार किया. अधिकारी ने कहा कि कस्तूरी पर भारतीय न्याय संहिता अधिनियम 2023 की धारा 191 और 192 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया और ट्रांजिट पर चेन्नई ले जाएगी.
एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर को चेन्नई पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
कस्तूरी के खिलाफ अभद्र भाषा और तेलुगू समुदाय को निशाना बनाने के आरोप हैं. हालांकि उन्होंने इसका खंडन किया और दावा किया कि उनके बयानों को गलत ढंग से पेश किया गया. कस्तूरी द्वारा दायर अग्रिम जमानत को (14 नवंबर) मद्रास उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था.
अभिनेत्री की जमानत याचिका खारिज करने वाले न्यायमूर्ति आनंद वेंकटेश ने कहा था कि उनकी टिप्पणियां "अनुचित" थीं. यह मामला कस्तूरी द्वारा 3 नवंबर को चेन्नई में एक ब्राह्मण सभा में की गई टिप्पणियों से उपजा है.
अभिनेत्री ने तेलुगू भाषी लोगों को वेश्याओं का वंशज बताया था
अभिनेत्री ने कथित तौर तमिलनाडु में रह रहे तेलुगू भाषी लोगों को वेश्याओं का वंशज बताया था. कस्तूरी के मुताबिक ये 300 साल पहले राजाओं की सेवा करने आए थे और अब खुद को तमिल मूल का बताते हैं. (इनपुट एजेंसी)