फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) के सह-स्वामित्व वाली फर्म एक्सेल एंटरटेनमेंट में काम करने वाले अभिनेता विश्व भानु (Vishwa Bhanu) ने सोशल मीडिया में शिकायत भरी पोस्ट में बताया कि वह 'मुस्लिम सोसाइटी' (Muslim Society) में रहते हैं और उन्हें दिवाली (Diwali) नहीं मनाने दी जा रही है. भानु मूल रूप से पटना के हैं और मुंबई (Mumbai) में रह रहे हैं. फेसबुक पर भानु ने दावा किया कि उनके मुस्लिम पड़ोसियों ने उनसे और उनकी पत्नी से दिया बुझाने और गेट से रंगोली मिटाने को कहा.
विश्व भानु ने शनिवार को लिखा, "मैं मुंबई मलाड मालवानी (Malwani, Malad) में एक मुस्लिम सोसाइटी में रहता हूं और पिछली साल की तरह ही इस बार भी हमारे पड़ोसियों ने दिया जलाने और रंगोली बनाने को लेकर हमसे बहस की. वे हमें घर के दरवाजे के बाहर रंगोली बनाने और दिये जलाने से रोक रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "उन लोगों ने लाइट तोड़ दी और भीड़ने मुझसे जबरदस्ती लाइट हटाने को कहा." उनके फेसबुक पोस्ट को अभी तक 792 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है और उस पर 400 से अधिक कमेंट भी आए हैं.
Modi aur police to jo karnge wo pata lagega par Meri diwali to kharaab ho gai by the way I have complained to police n they suggested to tweet pm. https://t.co/vl2NV6qBTA
— Vishwa Bhanu (@vishwbhanu) October 26, 2019
एक यूजर ने उन्हें सलाह दी कि क्यों ने वो पुलिस को इसकी शिकायत करें और पीएम मोदी (PM Modi) के पास गुहार लगाएं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, "मोदी और पुलिस जो करेंगे तो पता लगेगा पर मेरी दिवाली तो खराब हो गई और मैंने पुलिस से शिकायत भी की है और उन्हें सलाह की कि पीएम को ट्वीट करें."
इस मामले में एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए सच्चाई बताते हुए कहा कि उन्होंने इस केस को लेकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत और साथ ही दोनों ही पार्टियों से बातचीत की जिसमें ये बात सामने आई कि ये मामला निजी है और ना कि जातिवाद का.
मुंबई मामले के ट्वीट को मैंने डिलीट कर दिया है. मुंबई पुलिस से बात की, हिंदू और मुस्लिम परिवारों से बात की. ये दो पड़ोसियों के बीच बहस का मामला था, हिंदू-मुस्लिम का मामला नहीं था. पुलिस पहुंच चुकी है. वहां बहुत सारे हिंदू परिवार हैं, जो खुशी से दीवाली मना रहे हैं.
— Jyoti Yadav (@jyotiyadaav) October 27, 2019
इसके अलावा मलाड के एमएलए असलम शेख ने भी हस्तक्षेप करते हुए ट्विटर पर आश्वासन दिया और कहा, "मेरा ऑफिस इस मामले में विश्व भानु से मैसेंजर कॉल के जरिए संपर्क करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वो कॉल नहीं उठा रहे हैं. कृपया करके हमें इसकी जांच करने कस समय दें. हम योग्य सहकार्य करेंगे."
My office is trying to get in touch with #VishwaBhanu via messenger call. But he’s not picking up the calls. Please give us some time to verify. Kindly help us serve you better 🙏🏻 pic.twitter.com/3Rga3vOR7O
— Aslam Shaikh, INC (@AslamShaikh_MLA) October 27, 2019
भानु अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26', 'मर्दानी', और 'रघु रेमो' में काम कर चुके हैं.
(With Inputs from IANS)