मुंबई: मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता एजाज़ खान (Ajaz Khan) को मानहानि, अभद्र भाषा दूसरे अन्य शिकायतों को लेकर गिरफ्तार किया है. दरअसल एजाज़ खान के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में मानहानि, अभद्र भाषा को लेकर एफआईआर दर्ज हुआ था. जिस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. खान के खिलाफ इस तरह का मामला दर्ज होना पहली बार नहीं है. बल्कि इसके पहले भी उनके खिलाफ दो धर्मों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने आदि बातों को लेकर केस दर्ज हो चुका है और उन्हें जेल भी जाना पड़ा है.
बता दें कि इसके पहले एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को टिक टोक (Tik Tok) पर वीडियो शेयर करके भड़काऊ बयान देने के आरोप में जेल की हवा खा चुकें हैं. एजाज पर आरोप था कि उन्होंने वीडियो शेयरिंग एप पर धर्म को लेकर भड़काऊ बयान दिए थे. समाज में नफरत फैलाने के आरोप में एजाज के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell) ने एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़े: एक्टर एजाज खान को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत, TikTok पर शेयर किया था विवादित वीडियो
एजाज खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार:
मुंबई: अभिनेता एजाज़ खान को उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। pic.twitter.com/xlumfyhzJ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2020
मुंबई पुलिस की माने तो एजाज़ खान को गिरफ्तार करने के बाद देर रात उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है. आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता एजाज़ खान का जन्म 30 मई 1980, अहमदाबाद, गुजरात में हुआ है. अपने फ़िल्मी अभिनय की शुरुआत रक्त चरित्र और अल्लाह के बन्दे जैसे मशहूर फिल्मों से की है.