COVID-19 को लेकर मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 दिनों में मास्क न पहनने वाले 58 हजार लोगों से वसूला 1.16 करोड़ रुपये का जुर्माना
मुंबई पुलिस ने 13 दिनों में मास्क न पहनने वाले 58 हजार लोगों से वसूला 1.16 करोड़ रुपये का जुर्माना
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले दो हफ्ते से फिर से बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर मुंबई में प्रतिबंध बढ़ा दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार के साथ ही बीएमसी की तरफ से अनुरोध किया जा रहा है कि इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए लोग मास्क के साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करें. लेकिन देखा जा रहा है कि सरकार और बीएमसी के अनुरोध को लोग धता बताते हुए कोरोना के नियमों का पालन नहीं करे रहे हैं. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ऐसे ही 58,000 लोगों के खिलाफ मास्क (Mask) ना लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1.16 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला हैं.
वहीं पिछले महीने 21 फरवरी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका एक ही दिन में कुल 16,154 लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने को लेकर का जुर्माना लगाया. ये सभी लोग बीएमसी के अनुरोध के बाद भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए मास्क नहीं लगाया था. जिसके लिए बीएमसी की तरफ से कार्रवाई हुई. यह भी पढ़े: Mumbai: महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का कहर, BMC ने मास्क न पहनने पर एक ही दिन में 16,154 लोगों पर लगाया जुर्माना
बता दें कि मुंबई में करीब चार महीने पहले कोरोना के मामले घटकर करीब 400 हो गए थे. लेकिन पिछले महीने 20 फरवरी के बाद अचानक से कोरोना के मामले एक हजार के पार पाए गए. जिसके बाद से अब तक एक दो दिन को छोड़ दिया जाये तो हर दिन कोरोना के मामले करीब एक हजार या एक हजार के पार पाए जा रहे हैं.