
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि भारत की कार्रवाई खत्म नहीं हुई है, सिर्फ स्थगित की गई है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं और न्याय के संकल्प का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने कहा, "6 मई की रात और 7 मई की सुबह दुनिया ने देखा कि न्याय का संकल्प कैसे परिणाम देता है. जब भारतीय मिसाइल और ड्रोन पाकिस्तान में गिरे, तो सिर्फ इमारतें नहीं टूटीं, बल्कि आतंकियों का हौसला भी चकनाचूर हो गया." उन्होंने साफ किया कि भारतीय सेना को खुली छूट दी गई है और आगे भी आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.
"ऑपरेशन सिंदूर" भारत की नई चेतावनी
पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर एक अटूट प्रतिज्ञा है- न्याय की प्रतिज्ञा. यह उन माताओं-बहनों को समर्पित है जिनके सिंदूर को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. आज हर आतंकी, हर आतंकी संगठन जान चुका है कि हमारे सिंदूर से खेलने का क्या अंजाम होता है."
पहलगाम हमला – जिसने देश को झकझोर दिया
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्ममता से हत्या की गई. पीएम मोदी ने कहा, "यह हमला न सिर्फ इंसानियत के खिलाफ था, बल्कि हमारे समाज को धर्म के नाम पर बांटने की साजिश भी थी. त्योहार मनाने आए मासूम लोगों से उनका धर्म पूछकर गोलियां चलाई गईं. ये देश को तोड़ने की कोशिश थी, जिसे हम सफल नहीं होने देंगे."
पाकिस्तान को दिया गया स्पष्ट संकेत
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में स्पष्ट कर दिया, "हमारी कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है, हमने उसे बस रोका है. जब तक जरूरत है, भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए फिर से कठोर कदम उठाएगा." उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब पैसिव (रक्षात्मक) नहीं, बल्कि एक्टिव (सक्रिय) रणनीति अपनाएगा.
हर नागरिक, हर सैनिक का सम्मान
पीएम मोदी ने भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम करते हुए कहा:
"ये शौर्य, ये पराक्रम देश की हर माँ, बहन और बेटी को समर्पित है. भारत अब सिर्फ सहन नहीं करता, जवाब भी देता है. और वो भी ऐसा, जो पूरी दुनिया देखे."