Bangladesh Violence: बांग्लादेश इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है और यह आग अब यहां रहने वाले हिन्दुओं तक भी पहुंच गई है. दंगाईयों ने हिन्दुओं को अपना निशाना बनाया है. उनके आवास, व्यापार को भारी नुकसान पहुंचाया है. करीब, 27 जिलों में हिन्दुओं का कीमती सामान लूट लिया गया है. इन सबके बीच भारत सरकार से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग होने लगी है. वहां रहने वाले हिंदुओं के समर्थन में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने अपने सोशल मीडिया एक्स से एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में एक खबर की कटिंग भी शेयर की.
जिसमें कहा गया है कि हिन्दुओं के व्यापारिक जगहों पर भीड़ ने हमला किया. एक्स पर पोस्ट में सद्गुरु ने लिखा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार सिर्फ उस देश का आंतरिक मामला नहीं है. सिर्फ हिन्दू ही नहीं हमें अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए भी जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं और सिर्फ पड़ोसी देश बने रहते हैं तो भारत महान देश कभी नहीं बन सकता. बता दें कि योगगुरु बाबा रामदेव ने भी बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. यह भी पढ़ें: Bangladesh Violence: बांग्लादेश की तरह ही हो सकती है भारत में स्थिति, सज्जन वर्मा के विवादित बोल
यहाँ देखें पोस्ट:
The atrocities being perpetrated against Hindus is not just an internal matter of #Bangladesh. Bharat cannot be Maha-Bharat if we do not stand up and act at the earliest to ensure the safety of minorities in our neighborhood. What was part of this Nation unfortunately became… pic.twitter.com/3pen0ucDay
— Sadhguru (@SadhguruJV) August 7, 2024
उन्होंने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को शर्मनाक बताया. हमें हिंदू भाइयों के साथ पूरी ताकत से खड़ा होना होगा. बांग्लादेश में छात्रों द्वारा आरक्षण के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा था. लेकिन, बीते कुछ दिनों पहले छात्रों के धरना प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया. आनन-फानन में प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा. उन्हें अपना देश भी छोड़ना पड़ा और वह भारत आईं. इधर, उनके भारत आने के बाद से बांग्लादेश में दंगाईयों ने खूब उत्पात मचाया. सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. पीएम आवास में घुसकर खूब बवाल काटा. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.