पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, लिपस्टिक के निशान से गई पकड़ी

अपराधी किता भी शातीर क्यों न हो, जल्दबाजी में वो कोई न को निशान जरूर छोड़ जाता है, बस पारखी नजर की जरूरत है. मीरा रोड की दीप्ती पाटनकर अपने प्रेमी समाधान पाषाणकर के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिए.

BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर
Close
Search

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, लिपस्टिक के निशान से गई पकड़ी

अपराधी किता भी शातीर क्यों न हो, जल्दबाजी में वो कोई न को निशान जरूर छोड़ जाता है, बस पारखी नजर की जरूरत है. मीरा रोड की दीप्ती पाटनकर अपने प्रेमी समाधान पाषाणकर के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिए.

देश Snehlata Chaurasia|
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, लिपस्टिक के निशान से गई पकड़ी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : PTI )

अपराधी किता भी शातीर क्यों न हो, जल्दबाजी में वो कोई न को निशान जरूर छोड़ जाता है, बस पारखी नजर की जरूरत है. मीरा रोड की दीप्ती पाटनकर अपने प्रेमी समाधान पाषाणकर के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिए. दीप्ती का साल 2011 से समाधान के साथ अवैध संबंध थे. उसके पति ने उसे एक बार रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने परिवार से दिखावटी माफ़ी मांगी और प्रेमी के साथ मिलकर पति से छुटकारा पाने की प्लानिंग बनाने लगी. हत्या करने से पहले दीप्ती ने पाने पति को चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर दी. उसके बेहोश हों एके बाद समाधान घर में आया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उन पर किसी को शक न हो इसलिए उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की कि उसके पति का किसी से अफेयर था. इसलिए उन्होंने कमरे में दो चाय का कप और कंडोम रख दिया. लेकिन कप पर लिपस्टिक के निशान से दीप्ती और समाधान पकड़े गए. जिसके बाद पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

दीप्ती ने बताया कि समाधान ने उसके पति के गले को रस्सी से कसकर मार डाला इस दौरान उसने अपने पति के दोनों पैर पकड़े थे.

यह भी पढ़ें: बिहार: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव के साथ ...

आरोपी समाधान दीप्ति की चाची का बेटा है. पकड़े जाने के बाद पूछताछ में दोनों ने बताया कि इससे पहले भी वो प्रमोद को मारने की प्लानिंग कर चुकी है, लेकिन कई बार फेल हो गई. दीप्ती का प्रेमी पुणे में रहता था और वो अक्सर उससे मिलने मुंबई आता रहता था.

देश Snehlata Chaurasia|
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, लिपस्टिक के निशान से गई पकड़ी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : PTI )

अपराधी किता भी शातीर क्यों न हो, जल्दबाजी में वो कोई न को निशान जरूर छोड़ जाता है, बस पारखी नजर की जरूरत है. मीरा रोड की दीप्ती पाटनकर अपने प्रेमी समाधान पाषाणकर के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिए. दीप्ती का साल 2011 से समाधान के साथ अवैध संबंध थे. उसके पति ने उसे एक बार रंगे हाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद उसने परिवार से दिखावटी माफ़ी मांगी और प्रेमी के साथ मिलकर पति से छुटकारा पाने की प्लानिंग बनाने लगी. हत्या करने से पहले दीप्ती ने पाने पति को चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर दी. उसके बेहोश हों एके बाद समाधान घर में आया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उन पर किसी को शक न हो इसलिए उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की कि उसके पति का किसी से अफेयर था. इसलिए उन्होंने कमरे में दो चाय का कप और कंडोम रख दिया. लेकिन कप पर लिपस्टिक के निशान से दीप्ती और समाधान पकड़े गए. जिसके बाद पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

दीप्ती ने बताया कि समाधान ने उसके पति के गले को रस्सी से कसकर मार डाला इस दौरान उसने अपने पति के दोनों पैर पकड़े थे.

यह भी पढ़ें: बिहार: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव के साथ ...

आरोपी समाधान दीप्ति की चाची का बेटा है. पकड़े जाने के बाद पूछताछ में दोनों ने बताया कि इससे पहले भी वो प्रमोद को मारने की प्लानिंग कर चुकी है, लेकिन कई बार फेल हो गई. दीप्ती का प्रेमी पुणे में रहता था और वो अक्सर उससे मिलने मुंबई आता रहता था.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change