इमरान सरकार ने करतारपुर के बाद अब शारदा पीठ कॉरिडोर को दी मंजूरी, हिंदू श्रद्धालु POK जाकर कर सकेंगे दर्शन
करतारपुर कॉरिडोर के बाद अब पाकिस्तान की इमरान सरकार भारतीयों के लिए शारदा पीठ के द्वार खोल सकती है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार शारदा पीठ के लिए कॉरिडोर खोलने को लेकर अनुमति दे दी है.
इस्लामाबाद: करतारपुर कॉरिडोर के बाद अब पाकिस्तान की इमरान सरकार भारतीयों के लिए शारदा पीठ के द्वार खोल सकती है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार शारदा पीठ के लिए कॉरिडोर खोलने को लेकर अनुमति दे दी है. हालांकि इस बात की पुष्टी किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी ने अब तक नहीं की है.
करतारपुर कॉरिडोर की तरह एलओसी पार स्थित शारदापीठ में हिंदू श्रद्धालुओं के आवागमन को आसान बनाने के लिए शारदापीठ कॉरिडोर बनाये जाने की मांग लंबे समय से उठ रही है. कश्मीरी पंडितों के लिए शारदापीठ धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद अहम है.
इससे पहले पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय श्रद्धालुओं के लिए शारदा पीठ समेत विभिन्न मंदिर खोले जाने की मांग पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से की थी. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस प्रस्ताव पर विचार करने की अपील की थी.
एक साक्षात्कार में इमरान सरकार ने कहा था कि, “हम अन्य प्रस्तावों पर भी विचार कर सकते हैं जिनमें कश्मीर में शारदा पीठ, कटासराज और अन्य हिंदू मंदिरों तक जाने के रास्ते खोले जाना शामिल है.”
गौरतलब हो कि उल्लेखनीय है कि शारदापीठ देवी सरस्वती का प्राचीन मन्दिर है जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में शारदा के निकट किशनगंगा नदी (नीलम नदी) के किनारे स्थित है. हिन्दुओं का पवित्र स्थल शारदापीठ पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में है.