Accident at Yamuna Expressway: कोहरे और धुंध के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर आपस में टकराए 8 वाहन, 2 की मौत, कई घायल
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. मौके से मिली तस्वीरों में दिख रहा है कि क्रेन की मदद से भारी क्षतिग्रस्त और कुचले गए वाहनों को सड़क से हटाया गया.
हाथरस: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में सोमवार सुबह धुंध व कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) पर एक के बाद एक 8 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, वहीं दो की मौत हो गई. हाथरस के पास सोमवार सुबह करीब 7 बजे बड़ा सड़क हादसा हुआ. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. मौके से मिली तस्वीरों में दिख रहा है कि क्रेन की मदद से भारी क्षतिग्रस्त और कुचले गए वाहनों को सड़क से हटाया गया.
हादसे के बाद लोग राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े. राहगीर वाहन चालकों ने घायलों को गाड़ियों से निकालकर पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. हादसे के बाद कई गाड़ियों के लिए परखच्चे उड़ गए. वाहनों की इस टक्कर में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. Uttar Pradesh: हरदोई में दबंगों से परेशान परिवार प्रयागराज में पानी की टंकी पर चढ़ा, आत्महत्या की दी धमकी- देखें वीडियो.
हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "आज सुबह सात बजकर 15 मिनट के आसपास सात से आठ वाहनों की टक्कर हो गई. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है." यमुना एक्सप्रेस वे दिल्ली और आगरा के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों को जोड़ता है.
बता दें कि सर्दियों में कोहरे और बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है. कम दृश्यता अक्सर कई सड़क हादसे होते हैं.