दुबई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई
पीएम मोदी और मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Photo Credits: Twitter)

भारत के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि जिस पल का सभी को इंतजार था वो अब दूर नहीं. जल्द ही लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019 Results) के नतीजे सामने होंगे. आज सुबह से इसके लिए मतगणना की जा रही है और अब तक के आंकड़ों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) भारी बहुमत से लीड कर रही है. ऐसे में देशभर में अब भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच खुशी की लहर है और साथ ही इनके बीच जश्न का माहोल बनता नजर आ रहा है.

ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की गणमान्य हस्तियों की तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. दुबई के क्राउन प्रिंस शैख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Mohammed Bin Zayed Al Nahyan) ने भी उन्हें बधाई दी है. इस बात की जानकारी को एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है.

आपको बता दें कि पीएम मोदी और दुबई के प्रिंस मोहम्मद बिन जायद के आपसी रिश्ते काफी अच्छे हैं.

साल 2017 में गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन के दौरान उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. यहां पीएम में स्वमं उन्हें रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे और उन्हें उनके भारत दौरे के समय उनकी मेजबानी की थी.

प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, इजराइल, चीन, जापान, रूस, भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी पीएम मोदी को उनकी इस बड़ी जीत पर बधाई दी है.