Independence Day 2024: मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, दोनों देशों के दोस्ती को लेकर कही ये बात
भारत आज स्वतंत्रता दिवस की 78वीं मना रहा है. इस खास अवसर पर देश के साथ ही विदेशों से भी भारत की आजादी पर बधाई मिल रही है. भारत में मनाये जा रहे है स्वतंत्रता दिवस को लेकर मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत को स्वतंत्रता दिवस 2024 की बधाई दीं है.
Independence Day 2024: भारत आज स्वतंत्रता दिवस की 78वीं मना रहा है. इस खास अवसर पर देश के साथ ही विदेशों से भी भारत की आजादी पर बधाई मिल रही है. भारत में मनाये जा रहे है स्वतंत्रता दिवस को लेकर मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत को स्वतंत्रता दिवस 2024 की बधाई दीं है. पूर्व विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, "भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, सरकार और भारत के स्नेही और मैत्रीपूर्ण लोगों को इस खुशी के अवसर पर शुभकामनाएं और समृद्धि की कामना करता हूं.
पूर्व विदेश मंत्री ने वहीं आगे लिखा, भारत मालदीव का "सदाबहार" मित्र साबित हुआ है. हमारे सामने आने वाले किसी भी संकट के लिए हमारा पहला और सबसे अच्छा जवाब. हमारी विकास यात्रा में एक अमूल्य भागीदा. मालदीव के लोग उदार विकास सहायता और मानव संसाधन विकास से लाभान्वित होते रहते हैं, और इस रिश्ते को गहराई से संजोते हैं." यह भी पढ़े: PM Modi Independence Day 2024 Speech: लाल किले से बोले PM मोदी, रिफॉर्म राजनीतिक मजबूरी नहीं, हम नेशन फर्स्ट के संकल्प से प्रेरित हैं
मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी:
पीएम मोदी ने लाल किले पर लगातार 11वीं बार फहराया तिरंगा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश को आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन भी किया.