राजीव गांधी के खिलाफ प्रस्ताव को लेकर AAP की कार्रवाई, अलका लांबा की हुई पार्टी से छुट्टी, प्रवक्ता पद से हटाए गए सोमनाथ भारती
स्वर्गीय राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिए जाने के प्रस्ताव पर दिल्ली विधानसभा में हुए विवाद के बाद आम आदमी पार्टी ने कार्रवाई करते हुए अलका लांबा की पार्टी से छुट्टी कर दी है. इसके अलावा सोमनाथ भारती को भी पार्टी के प्रवक्त पद से हटाए जाने की खबर है. अब बताया जा रहा है कि इस मामले में विधायक जरनैल सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली: स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) से भारत रत्न (Bharat Ratna) वापस लिए जाने के प्रस्ताव पर दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly) में हुए विवाद के बाद आम आदमी पार्टी ने कार्रवाई करते हुए अलका लांबा (Alka Lamba) की पार्टी से छुट्टी कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने अलका लाबां की प्राथमिक सदस्यता को रद्द करते हुए उनसे इस्तीफा ले लिया है. इसके अलावा सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) को भी पार्टी के प्रवक्ता पद से हटाए जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि पार्टी अब विधायक जरनैल सिंह (Jarnail Singh) के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि अलका लांबा ने दिल्ली विधानसभा में पेश किए गए इस प्रस्ताव की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद पार्टी ने यह कदम उठाया और उनसे इस्तीफा मांग लिया.
जानकारी के मुताबिक, आप प्रवक्ता सोमनाथ भारती ने दावा किया था कि उन्होंने ही यह प्रस्ताव दिया था, जिसमें यह मांग की गई थी कि स्वर्गीय राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोमनाथ भारती पर भी कार्रवाई की जा सकती है. यह भी पढ़ें: पैसे जुटाने के लिए AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया 'आप का दान, राष्ट्र का निर्माण' अभियान
उधर, आप विधायक जरनैल सिंह ने दिल्ली विधानसभा में 1984 के सिख दंगों को भारत की राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास का सबसे भयानक नरसंहार बताया था. उन्होंने कहा था कि हमने केंद्र से मांग की है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस ले लेना चाहिए.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा में इस प्रस्ताव को पेश किए जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है. कांग्रेस का कहना है कि राजीव गांधी ने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान किया है, ऐसे में इस प्रस्ताव ने आप का असली चेहरा सबके सामने ला दिया है. दिल्ली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी जैसी ही है.