दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जारी घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार आतिशी मर्लेना (Atishi Marlena) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) द्वारा आपत्तिजनक पर्चे बटवाने को लेकर आप पार्टी ने गौतम गंभीर और बीजेपी को नोटिस भेजा है. आप ने अपने नोटिस (Notice) में कहा है कि इस पूरे मामले में गौतम गंभीर और बीजेपी 24 घंटे अंदर माफी मांगे नहीं तो पार्टी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह नोटिस आम आदमी पार्टी विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद की ओर से भेजा गया है. नोटिस में आरोप लगाया गया है कि आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक पम्पलेट बीजेपी उम्मदीवार गौतम गंभीर और बीजेपी की तरफ से बंटवाया. इसलिए इस पूरे मामले में "बीजेपी और गौतम गंभीर द्वारा लिखित माफीनामा निजी रूप से सौंपा जाना चाहिये. नोटिस में यह भी कहा गया है कि नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर इस माफीनामे को अखबारों में छपवाया जाना चाहिये. नहीं तो इस पूरे मामले पर आप पार्टी कानूनी कार्रवाई करेगी. यह भी पढ़े: AAP के आरोपों पर गौतम गंभीर ने कहा- आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा, नहीं तो केजरीवाल छोड़ें राजनीति
आप द्वारा नोटिस भेजने से पहले इस पूरे मामले पर गौतम गंभीर भी अपनी तरफ से सफाई पेश की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के इस सारे आरोप को छूठ बताते हुए कहा है कि उनके खिलाफ आप पार्टी जो आरोप लगा रही है. यदि आप उस आरोप को साबित कर दे तो वे चुनाव से अपना पर्चा वापस ले लेंगे. गौतम गंभीर ने अपने बयान में यह भी कहा है कि यदि आप इस आरोप को साबित नहीं कर पायेगी तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे क्या.