भगवंत मान के आवास पर छापेमारी? AAP के दावे से गर्माई सियासत, सीएम आतिशी बीजेपी पर बरसीं
Bhagwant Mann | PTI

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी की राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित सरकारी आवास 'कपूरथला हाउस' पर रेड की गई है. पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री आतिशी ने इसे "चुने हुए मुख्यमंत्री को निशाना बनाने की साजिश" बताया, जबकि दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के दावे को खारिज किया है.

3 ट्रक कचरा लेकर केजरीवाल के घर जा रही स्वाति मालीवाल! बोली- डरना मत, जनता के सामने आना और देखना...

आम आदमी पार्टी के मुताबिक, गुरुवार शाम 7 बजे दिल्ली पुलिस ने कपूरथला हाउस में छापेमारी की. AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है, लेकिन चुनाव आयोग और पुलिस उसका संज्ञान नहीं ले रही. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी ओर से कोई रेड नहीं की गई.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, "बीजेपी दिनदहाड़े पैसों, जूतों और कंबलों का वितरण कर रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. उल्टा, एक चुने हुए मुख्यमंत्री के घर पर रेड की जा रही है. दिल्ली की जनता 5 फरवरी को इसका जवाब देगी."

पुलिस और चुनाव आयोग की सफाई

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह रेड उनकी ओर से नहीं, बल्कि रिटर्निंग ऑफिसर (DM New Delhi) की टीम द्वारा की गई थी. पुलिस का कहना है कि सी-विजिल ऐप पर कपूरथला हाउस से कैश बांटने की शिकायत दर्ज हुई थी, जिसके बाद फ्लाइंग स्क्वायड जांच के लिए वहां पहुंचा.

रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडेय ने कहा, "हमें सी-विजिल ऐप पर शिकायत मिली थी कि कपूरथला हाउस में पैसा बांटा जा रहा है. हमें इसे 100 मिनट के भीतर निपटाना होता है. हमारी फ्लाइंग स्क्वायड टीम जांच के लिए वहां गई थी, लेकिन उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली."