मुंबई, 16 अप्रैल : पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने एक राजनीतिक दल के फर्जी विज्ञापन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एक्टर ने कांग्रेस के एक फर्जी विज्ञापन के खिलाफ मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. विज्ञापन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाया गया बॉलीवुड सुपरस्टार का एक नकली वीडियो है, जो प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये के वादे को लेकर भाजपा पर निशाना साधता है.
यह एक कथित एआई-जनरेटेड डीप फेक वीडियो है जिसमें आमिर खान द्वारा होस्ट किए गए टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के एक एपिसोड की क्लिप का उपयोग किया गया है जो 10 साल पहले प्रसारित किया गया था. आमिर खान के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है कि अभिनेता ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी है. यह भी पढ़ें : Tejashwi Yadav on PM Modi: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर कहा, ‘अगर काम किया होता तो उसका जिक्र करते’
प्रवक्ता ने कहा, ''हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि testly.com%2Findia%2Faamir-khan-fir-against-congress-aamir-khan-lodged-fir-against-congress-regarding-deep-fake-campaign-video-2134915.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">