Lok Sabha Elections 2024: पंजाब की 13 में से 8 सीटों पर AAP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
CM Arvind Kejriwal and CM Bhagwant Mann | Credit- ANI

आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 13 में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की. यहां आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल, भटिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां और संगरूर से गरमीत सिंह मीत हायर को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी ने 8 सीटों में से 5 सीटों पर अपने ही मंत्रियों को उतारा है. बलवीर सिंह राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. गुरमीत सिंह खुड्डियां भी राज्य सरकार में मंत्री हैं. लालजीत सिंह भुल्लर, कुलदीप सिंह धालीवाल और गुरमीत सिंह मीत हेयर ये सभी राज्य सरकार में मंत्री हैं.

बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.

सोमनाथ भारती दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं और मालवीय नगर सीट से विधायक हैं. कुलदीप कुमार कोंडली से विधायक हैं. सही राम पहलवान तुगलकाबाद से लगातार तीन बार के विधायक हैं और महाबल मिश्रा कांग्रेस के पुराने नेता रहे हैं और सांसद रह चुके हैं.