आम आदमी पार्टी ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 13 में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की. यहां आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार है. बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल, भटिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां और संगरूर से गरमीत सिंह मीत हायर को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने 8 सीटों में से 5 सीटों पर अपने ही मंत्रियों को उतारा है. बलवीर सिंह राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. गुरमीत सिंह खुड्डियां भी राज्य सरकार में मंत्री हैं. लालजीत सिंह भुल्लर, कुलदीप सिंह धालीवाल और गुरमीत सिंह मीत हेयर ये सभी राज्य सरकार में मंत्री हैं.
Aam Aadmi Party releases list of 8 candidates for Lok Sabha elections in Punjab pic.twitter.com/6mW1nwsjnQ
— ANI (@ANI) March 14, 2024
बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.
सोमनाथ भारती दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके हैं औण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर">BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर