Brutal Assault in Telangana: लाठियों और डंडे से पीटते रहे लोग, पीड़ित छोड़ देने की लगाता रहा गुहार, तेलंगाना के निर्मल जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
तेलंगाना के निर्मल जिले से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. जहां पर कुछ लोग एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे है. इस दौरान युवक की डंडे से पिटाई की गई.
निर्मल, तेलंगाना: तेलंगाना के निर्मल जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. पीड़ित की पहचान सिद्धीराम के रूप में हुई है, जो तनूर मंडल के जवुल गांव का निवासी है.रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला शराब के नशे में हुए आपसी विवाद के बाद हुआ.वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिद्धीराम रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन हमलावरों ने उस पर लाठियों और पत्थरों से ताबड़तोड़ वार किए.वीडियो में दो महिलाएं पीड़ित को बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन हमलावरों की बर्बरता थमती नहीं.
जब तक गांव के अन्य लोग वहां नहीं पहुंचे, तब तक मारपीट बेरोकटोक जारी रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @TeluguScribe नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Fight Between Two Women Over Bus Seat: तेलंगाना में बस की सीट को लेकर दो महिलाओं में झड़प, एक-दूसरे को जड़े थप्पड़- VIDEO
युवक की बेरहमी से पिटाई
युवक हॉस्पिटल में भर्ती
इस हमले के बाद गंभीर रूप से घायल सिद्धीराम को तत्काल बैंसा क्षेत्रीय हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.इस अमानवीय घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही लोगों में गुस्सा फूट पड़ा. यूजर्स ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और स्थानीय प्रशासन से जवाबदेही की अपेक्षा जताई है.