VIDEO: लोगों ने रुकने के लिए कहा, लेकिन किसी की बात नहीं मानी.. उफनती नदी को दौड़कर पार करते समय युवक बहा, राजसमंद जिले का वीडियो आया सामने
देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों के नदी नालों में डूबने की घटनाएं भी सामने आ रही है. अब ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान के राजसमंद से सामने आया है.
राजसमंद, राजस्थान: देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों के नदी नालों में डूबने की घटनाएं भी सामने आ रही है. अब ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान के राजसमंद जिले से सामने आया है. जहांपर एक युवक उफनती हुई नदी का ब्रिज दौड़कर पार करने लगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक को कई लोगों ने रुकने के लिए कहा. लेकिन इसने किसी की बात नहीं मानी और दौड़कर नदी पार करने लगा और देखते ही देखते ही नदी में बहने लगा. हालांकि बताया जा रहा है की युवक की जान बच गई और वह थोड़ी दूर पर जाकर बाहर निकल आया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Matrize_NC नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Rajasthan: पानी के तेज बहाव में स्कूल वैन फंसी, पेड़ पर चढ़े छात्र, पुलिस और NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू, राजस्थान के राजसमंद का VIDEO आया सामने
उफनती नदी पार करते समय बह गया युवक
दौड़ते हुए ब्रिज पार करने की कोशिश बनी जानलेवा
मोही और रजवास क्षेत्र के बीच बह रही बनास नदी की पुलिया पर एक युवक प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर दौड़ता हुआ पहुंच गया. वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना और पुलिया पार करने की कोशिश करने लगा.जैसे ही युवक पुलिया के बीच में पहुंचा, वह तेज बहाव में संतुलन खो बैठा और पानी के साथ बह गया.कुछ देर के लिए माहौल डरावना हो गया.गनीमत रही कि थोड़ी दूरी पर युवक खुद को संभालते हुए बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई.
वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो देखने के बाद लोग भी ऐसी लापरवाही पर चिंता जता रहे हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.