छत्तीसगढ़ की महिला पर्यटक स्नान करते समय पुरी समुद्र में डूबी, हुई मौत

छत्तीसगढ़ की एक महिला पर्यटक मंगलवार को ओडिशा के पुरी में समुद्र में स्नान करते समय डूब गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ क्षेत्र की मीनाक्षी नायक के रूप में हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भुवनेश्वर, 9 अगस्त : छत्तीसगढ़ की एक महिला पर्यटक मंगलवार को ओडिशा के पुरी में समुद्र में स्नान करते समय डूब गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के रायगढ़ क्षेत्र की मीनाक्षी नायक के रूप में हुई है.

समुद्र तट के अग्निशमन अधिकारी धनंजय मलिक ने कहा, "छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के छह पर्यटक पुरी में समुद्र में स्नान कर रहे थे, उनमें से तीन हाई टाइड में बह गए. हमने दो लोगों को बचाया है, जबकि एक महिला का शव ब्लू फ्लैग बीच से निकाला गया." यह भी पढ़ें : Bihar Politics Special: नीतीश के भाजपा से अलग होने की पूरी कहानी- जानें कब-कब , क्या-क्या हुआ ?

उन्होंने बताया कि शव को आगे की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अन्य दो पर्यटकों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर बताई जा रही है. मलिक ने कहा कि दमकल कर्मियों ने पर्यटकों को समुद्र में प्रवेश करने की चेतावनी देना जारी रखा है.

Share Now

\