Etawah Video: जमीनी विवाद में बोतल में पेट्रोल भरकर टावर पर चढ़ा युवक, आत्मदाह करने की देने लगा धमकी, इटावा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उतारा नीचे

उत्तर प्रदेश में रोजाना कई शहरों से ऐसे वीडियो सामने आते है. जिसको देखने के बाद लोग भी हैरान रह जाते है. किसी न किसी शहर में लोग प्रशासन, पुलिस के अन्याय के खिलाफ या फिर न्याय की मांग को लेकर मोबाइल के टावर, या फिर इलेक्ट्रिसिटी के पोल पर या फिर पानी की टंकी पर चढ़ जाते है.

Credit-(X,@bstvlive)

इटावा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में रोजाना कई शहरों से ऐसे वीडियो सामने आते है. जिसको देखने के बाद लोग भी हैरान रह जाते है. किसी न किसी शहर में लोग प्रशासन, पुलिस के अन्याय के खिलाफ या फिर न्याय की मांग को लेकर मोबाइल के टावर, या फिर इलेक्ट्रिसिटी के पोल पर या फिर पानी की टंकी पर चढ़ जाते है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर इटावा जिले से सामने आया है,जहांपर एक युवक शास्त्री चौक परिसर में सीसीटीवी टावर पर ही चढ़ गया और उसके हाथों में पेट्रोल की बोतल थी और वह आत्मदाह करने की धमकी देने लगा. ये नजारा देखकर वहां पर काफी लोग जमा हो गए और काफी अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे उतारने का प्रयास करने लगी.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:छत्तीसगढ़: प्रेमिका को पाने की जिद में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उतारा

टावर पर चढ़ा युवक

खेत पर कब्जे से था परेशान

टावर पर चढ़े युवक की पहचान प्रशांत राजपूत के रूप में हुई है, जो चौबिया थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. युवक का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसके खेत पर अवैध कब्जा कर लिया है और जब वह इसकी शिकायत लेकर थाने गया, तो पुलिस ने कोई मदद नहीं की. प्रशांत ने चौबिया थाने के एक दरोगा पर दबंगों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया.

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को मनाया

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सिटी, सीओ सिटी, एसडीएम और तहसीलदार समेत भारी पुलिस बल पहुंचा. अधिकारियों ने लगभग आधे घंटे तक समझाइश कर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा.इसके बाद उसे पुलिस की निगरानी में घर भेज दिया गया.प्रशासन ने निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डॉक्टर ने की मेडिकल जांच

युवक को जिला हॉस्पिटल भी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक परीक्षण किया. डॉक्टर ने बताया कि युवक पूरी तरह स्वस्थ है और उसे किसी तरह की शारीरिक समस्या नहीं है.अभी तक इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

 

Share Now

\