Roorkee Road Accident: उत्तराखंड के रुड़की से सड़क हादसे का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. जानकारी के अनुसार, यह घटना जादूगर रोड पर की है, जहां खंजरपुर की रहने वाली 22 साल की कीर्ति बारिश में छाता लेकर सड़क पार कर रही थी. तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि कीर्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार चालक ने न ब्रेक मारी और न ही रफ्तार कम की. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक की तलाश की जा रही है.
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोग स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढें: VIDEO: शिमला में टला बड़ा हादसा! भट्टाकुफर में गिरी पांच मंजिला इमारत, समय रहते मकान खाली करने से बची जान
तेज रफ्तार कार ने युवती को मारी टक्कर
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड के नजदीक रविवार को बारिश के दौरान छाता लेकर पैदल जा रही खंजरपुर की रहने वाली युवती कीर्ति को एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कीर्ति की दर्दनाक मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/VXKaa24hHo
— bhUpi Panwar (@askbhupi) June 30, 2025













QuickLY