दिल्ली: Pizza डिलीवरी ब्वॉय के COVID-19 पॉजिटिव होने से मचा हडकंप, 72 लोगों को किया गया होम क्वारेंटाइन

राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मच गया है. दक्षिणी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने दक्षिणी दिल्ली के 72 परिवारों को सेल्फ क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि इस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) का दूसरा चरण चल रहा है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए कोरोना हेल्पर्स (Corona Helpers)लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय (Pizza Delivery Boy) में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से हड़कंप मच गया है. दक्षिणी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) में 72 लोगों को होम क्वारेंटाइन (Home Quarantine) में रहने के लिए कहा है.

दक्षिण दिल्ली के डीएम बीएम मिश्रा के अनुसार, मालवीय नगर इलाके में एक मशहूर पिज्जा चेन के डिलीवरी ब्वॉय की मंगलवार को कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद पिज्जा आउटलेट के 16 सहयोगियों को फौरन क्वारेंटाइन किया गया. संक्रमित शख्स ने जिन घरों में पिज्जा डिलीवर किया था, उन घरों की पहचान की गई है.

इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि संक्रमित पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के लिंक में जितने भी लोग थे, उनमें से 17 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रखा गया है, जबकि 72 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है.

72 लोग होम क्वारेंटाइन

हालांकि इससे पहले जिला मजिस्ट्रेट ने कहा था- हमनें पाया कि संक्रमित डिलीवरी ब्वॉय के हाथों से करीब 72 घरों ने पिज्जा की डिलीवरी ली थी. ऐसे में उन परिवारों में संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है. इसलिए ऐहतियात के तौर पर उन सभी से खुद को सेल्फ क्वारेंटाइन करने के लिए कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पिज्जा आउटलेट ने सभी डिलीवरी ब्वॉय को मास्क दिए थे और डिलीवरी के समय सुरक्षा उपायों का पालन करने के निर्देश भी दिए थे. बावजूद इसके ऐहतियात के तौर पर संक्रमित पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के संपर्क में आने वाले परिवारों को सेल्फ क्वारेंटाइन के लिए कहना जरूरी था. यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: दिल्ली पुलिस के 2 कांस्टेबल कोविड-19 से संक्रमित, 24 घंटे में मिले 17 नए केस

गौरतलब है कि संक्रमित डिलीवरी ब्वॉय का एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि उसके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों पर दैनिक आधार पर निगरानी रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस आउटलेट के कुछ ऑर्डर जोमैटो के जरिए डिलीवर किए गए थे. हालांकि जोमैटो ने एक बयान में कहा है कि उनके सभी राइडर की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, फिर भी सतर्कता बरतते हुए रेस्तरां ने फिलहाल परिचालन को निलंबित कर दिया है.

Share Now

\