नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का मामला बढ़ता चला जा रहा है. बुधवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के दो कांस्टेबल कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए गए है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी चांदनी महल (Chandni Mahal) इलाके में तैनात थे. दोनों कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें आइसोलेशन में रखा जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं. जबकि दो कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. नए मामलों के साथ राजधानी में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1578 हो गई है. जबकि दिल्ली में अब तक कुल 32 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है. यमुना नदी के किनारे बड़ी संख्या में जुटे प्रवासी मजदूर, दिल्ली पुलिस ने शेल्टर होम पहुंचाया
Two Constables tested positive for #COVID19 today: Delhi Police pic.twitter.com/GIFUQCDVcI
— ANI (@ANI) April 15, 2020
दिल्ली सरकार के एक अस्पताल में प्रायोगिक आधार पर गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा संवर्धन तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि प्लाज्मा विधि के लिए नैदानिक परीक्षण यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (आईएलबीएस) में किया जायेगा.
कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों का प्लाज्मा इस वायरस से गंभीर रूप से संक्रमित रोगियों के शरीर में डाला जायेगा. यह कोविड-19 मरीजों के लिए एक प्रायोगिक प्रक्रिया है. कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए कई देश इस तकनीक का प्रयोग कर रहे है. (एजेंसी इनपुट के साथ)