जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, मुंबई लोकल ट्रेन के नीचे आते-आते यूं बची ये महिला, देखें- Video
मामला मुंबई के मलाड का है जहां एक महिला यात्री लोकल ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी ट्रेन चल पड़ी. ट्रेन चलते ही स्पीड पकड़ चुकी थी. महिला का एक पैर ट्रेन ऊपर था तो दूसरा प्लेटफॉर्म पर.
'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई' जिसके रक्षक भगवान उसे कोई नहीं मार सकता. यह कहावत एक बार फिर रविवार को सच साबित हुई. मामला मुंबई के मलाड का है जहां एक महिला यात्री लोकल ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी ट्रेन चल पड़ी. ट्रेन चलते ही स्पीड पकड़ चुकी थी. महिला का एक पैर ट्रेन ऊपर था तो दूसरा प्लेटफॉर्म पर. ट्रेन में मौजूद एक अन्य महिला ने उसे अंदर की तरफ खींचने की कोशिश भी की लेकिन वह इसमें सफल नही रही.
विडियो में महिला चलती ट्रेन में घिसटती नजर आ रही है. तभी वहां एक यात्री और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान पहुंचे और महिला यात्री का हाथ छुड़ाकर प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया. प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री की सूझबूझ से महिला की जान बच गई. अगर यात्री समय रहते कुछ न कर पाता तो महिला यात्री की मौत तक हो सकती थी. यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी पत्रकार की धमकी सुन आप भी हो जाएंगे लोट-पोट, कहा- तौबा-तौबा टमाटर का जवाब एटम बम से देंगे, वायरल Video का जमकर उड़ा मजाक
मुंबई लोकल ट्रेन में इस तरह के हादसों की खबर आए दिन आती रहती है. रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार अपील के बाद भी इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं. क्यों कि यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की अपनी बुरी आदतों को नहीं छोड़ते हैं. रेलवे की तरफ से लगातार यात्रियों के हित में अपील की जाती है कि यात्री चलती ट्रेन में न चले, फुटबोर्ड और प्लेटफॉर्म के बीच के अंतर को ध्यान में रखें. लेकिन बावजूद इन सब के इस तरह की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है.